ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले चौथे टेस्ट में भारत को आलिशान जीत मिली. भारत ने सिरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. ये जीत, ये जांबाजी, ये जिंदादिली अब आपके दिल-दिमाग में दर्ज है और इतिहास के पन्नों में भी. ये जीत जितनी अद्भुत है, उतनी ही अविश्वसनीय भी. मात खाने के बाद विरोधी इस मर्दानगी की बात करे तो कहानी के करिश्माई होने पर खुद-ब-खुद मुहर लग जाती है. लैंगर का बयान बताता है कि उनकी टीम ने इंडिया को हल्के में ले लिया था. एक टीम को 36 पर ऑलआउट करने के बाद कोई भी टीम उसे भाव देती भी क्यों. खैर उस 36 वाली बात पर बाद में आते हैं, पहले ब्रिस्बेन वाले मैच का जिक्र करते हैं. पहली पारी में 369 बनाने के बाद टीम इंडिया मगरूर हो गई थी. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.