scorecardresearch
 
Advertisement

वाटर ड‍िस्चार्ज और र‍िचार्ज का बैलेंस सही न हुआ तो नतीजे क‍ितने गंभीर, 'वाटरमैन ऑफ इंडिया' से जानें

वाटर ड‍िस्चार्ज और र‍िचार्ज का बैलेंस सही न हुआ तो नतीजे क‍ितने गंभीर, 'वाटरमैन ऑफ इंडिया' से जानें

देश में पानी की कमी से लोग जूझ रहे हैं, समस्याओं को खत्म करने के लिए सरकार भी कई कदम उठा रही है. इसपर बात करने के लिए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 (India Today Conclave 2021) में वाटरमैन के रूप से पहचाने जाने वाले राजेंद्र सिंह शामिल हुए. राजेंद्र सिंह ने कहा कि भूमिगत पानी के जो सोर्स हैं वह कम हो रहे हैं, सरकार मान भी रही है कि भूमिगत जलभृत (underground water aquifers) में बस 28 फीसदी पानी बचा है. खेती में 85 फीसदी पानी जमीन से ले रहे है. पानी (5 फीसदी), उद्योगों सबके लिए पानी जमीन से निकाल रहे हैं. ऐसे में जब सारा पानी धरती के पेट से निकालेंगे, पानी के रिजर्व खाली होंगे तो हमारा भविष्य क्या होगा. वह बोले कि हमें डिस्चार्ज और रीचार्ज का संतुलन करना होगा. देखें

Advertisement
Advertisement