किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. इलाके में और भी आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. सेना ने ड्रोन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है. आतंकवादियों की ओर से भी फायरिंग की गई थी, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.