जालंधर के न्यू जवाहर नगर में भारी जलभराव ने स्थानीय जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. इस इलाके में जलस्तर इतना बढ़ गया है कि कई घरों में दो से तीन फुट तक पानी भर चुका है, जिससे पानी के बीच यह इलाका टापू जैसा प्रतीत हो रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को 15 दिन पहले ही स्थिति की जानकारी दी थी, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है.