हाथरस हादसे का जिम्मेदार कौन.. ये सवाल अब भी बाकी है. खुद बाबा इस बारे में अपना बयान जारी कर चुके हैं लेकिन अभी तक खुद सामने नहीं आए हैं. न्यायिक आयोग अपनी जांच पूरी कर चुका है और मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर से पूछताछ जारी है. इस बीच बाबा के वकील ने कुछ ऐसे दावे कर दिए हैं, जिसने कहानी में नया टि्वस्ट ला दिया है. देखें.