देश में गणेश उत्सव की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं. 27 अगस्त को बप्पा पधारेंगे. पूरे देश में मुंबई का गणेश उत्सव सबसे ज्यादा भव्य माना जाता है. गणेश चतुर्थी के पावन पर्व से पहले मुंबई में लालबाग के राजाकी पहली झलक दिखी. मनोहारी और पारंपरिक स्वरूप में मंडपों के राजा के प्रथम दर्शन हुए.