आंध्र प्रदेश के एलुरु में रविवार की शाम बारिश के बाद सैलाब उमड़ पड़ा. सड़कों पर प्रचंड धारा बहती दिखी, जिसमें खड़ा होना भी मुश्किल था. कच्चे मकान और अस्थायी रिहाइश बहने का खतरा हो गया. पुलिस को खबर मिली कि सैलाब में 80 लोग फंसे हैं. जिन्हें JCB के सहारे रेस्क्यू किया गया.