सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है, और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी आरंभ हो गई है. हरिद्वार में हर की पैड़ी पर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. सूर्योदय से पहले ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लेने के लिए घाटों पर पहुंच गए. देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में भी लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी. काशी विश्वनाथ में भी देश-दुनिया से शिवभक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं.