पटना के डाक बंगला चौराहे पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया. RJD सांसद सुधाकर सिंह के नेतृत्व में किसान सड़क पर उतरे हैं. किसानों की मुख्य मांग बक्सर के चौथा थर्मल पावर प्लांट के लिए उचित मुआवजे और उनके साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने की है. इसके अलावा, कैमूर जिले से आए किसानों ने भारत माला परियोजना में भूमि अधिग्रहण के लिए चार गुना रेट न दिए जाने की शिकायत की है.