भारत अगर पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ़ ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी होने की बात कहता है तो इसका सुबूत जम्मू कश्मीर में मिला है, जहां किश्तवाड़ के चतुर इलाके में आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षाबलों ने इस अभियान में तीन से चार आतंकवादियों को घेरा, जिनमें से सुबह हुई फायरिंग के बाद दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं.