इंदौर में दूषित पानी की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग बीमार हुए हैं. भागीरथपुरा इलाके में नर्मदा जल सप्लाई के साथ नालियों के मिलने से पानी दूषित हो गया है. लगभग 150 लोगों को उल्टी और दस्त की समस्या ने प्रभावित किया है. स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर कांग्रेस मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगा रहे हैं. मंत्री और उनकी टीम मरीजों का इलाज कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.