मैदानी इलाकों में बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं, वहीं पहाड़ों पर बादल फटने से जान मुश्किल में पड़ गई है. पिथौरागढ में विशाल पहाड़ का हिस्सा दरकने से भूस्खलन हुआ, जिससे लीलम पातो सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है. हालांकि, यहां किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. बद्रीनाथ हाईवे पर रुक-रुक कर हो रहे भूस्खलन से सफर जानलेवा हो गया है.