रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के बाद देश और दुनिया सन्न रह गई थी. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की योजना कैसे बनाई, इस पर रक्षा मंत्री ने जानकारी दी. 23 अप्रैल को पहली बैठक बुलाई गई थी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा सचिव, सेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख तथा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शामिल थे.