scorecardresearch
 
Advertisement

हवा में उछली SUV....एक्शन सीन के शूट में स्टंटमैन की मौत; Video

हवा में उछली SUV....एक्शन सीन के शूट में स्टंटमैन की मौत; Video

तमिलनाडु के नागपट्टनम में एक एक्शन फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. हवा में उड़ती हुई कार के स्टंट को फिल्माया जा रहा था, जिसमें एक स्टंटमैन की मौके पर ही जान चली गई. आवाजें दी जा रही थीं कि किस तरह का एक्शन होना है और कैमरा एंगल कहां से होना है. ये सब चीजें हो रही थीं, लेकिन अचानक यह दुर्घटना हो गई जिस पर किसी का बस नहीं चला और स्टंटमैन ने अपनी जान गंवा दी.

Advertisement
Advertisement