बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' अब और खतरनाक हो गया है, जिसके चलते आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. आज शाम तूफान के आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार लैंडफॉल के दौरान 'हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है, जो 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है.