भारत सहित दुनिया के ज्यादातर देश महामारी को खत्म करने के लिए अपने-अपने देशों में वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चला रहे हैं. भारत इस रेस में बहुत आगे है. अबतक भारत में ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन के डोज लग चुके हैं. लेकिन ये भी सच्चाई है कि देश के कई राज्यों में कोरोना ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना फिर से भयानक यू टर्न ले रहा है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र और केरल आगे हैं. आलम ये है कि महाराष्ट्र के 8 जिलों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया है. आखिर वैक्सीन के बाद भी क्यो बढ़ रहा कोरोना, इसपर एम्स के पूर्व निदेशक ने क्या कहा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.