जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद भारी तबाही हुई है. इस आपदा में 46 लोगों की जान गई थी, लेकिन सूत्रों के अनुसार अब तक 60 शव बरामद किए जा चुके हैं. 220 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं, और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बातचीत की और किश्तवाड़ में चल रहे राहत अभियान की पूरी जानकारी ली.