चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर आए और कई महत्वपूर्ण संदेश दिए. उन्होंने भारत और चीन को प्राचीन सभ्यताएं और उभरती अर्थव्यवस्थाएं बताया, जिनके बीच हजारों वर्षों से सहयोग और मित्रता का रिश्ता है. वांग यी ने दोनों देशों से सीमा विवाद को झगड़े का कारण न बनने देने की अपील की. इन बयानों में पाकिस्तान का नाम नहीं आया, पर भारत को बराबरी का साझेदार बताने और चीन-भारत सहयोग पर जोर देने से पाकिस्तान को मिर्ची लगी है.