राज्यसभा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तैनाती को लेकर विपक्ष के नेता ने उप सभापति को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को संसद में विरोध करने का लोकतांत्रिक हक हासिल है, जिसे दबाया नहीं जा सकता. इस तैनाती की निंदा करते हुए, उन्होंने इसे भारत के संसदीय इतिहास का एक काला दिन बताया.