महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेताओं की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें संदीप देशपांडे और अविनाश यादव शामिल हैं. पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए MNS ने मोर्चा निकालने की बात कही है. मीरा रोड में पुलिस ने MNS के मोर्चे को अनुमति देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.