राज्यसभा और लोकसभा में एक सुरक्षा से संबंधित विषय पर चर्चा को लेकर गतिरोध जारी है. सरकार ने चर्चा के लिए अपनी तैयारी दोहराई है. रक्षा मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे का समय चर्चा के लिए निर्धारित किया गया है. वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है.