हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दो अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से फ्लैश फ्लड आया, जिससे कई गांव खाली कराए गए. बिहार के दस जिलों में बाढ़ से पच्चीस लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों के दावे कर रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है. कटिहार की रिपोर्ट में सामने आया कि लोग सरकारी मदद के लिए तरस रहे हैं.