गणतंत्र दिवस परेड में नारी शक्ति का प्रदर्शन रोमांच से भरपूर था, जब बीएसएफ की महिला ब्रिगेड सीमा भवानी ने राजपथ पर कदम रखा और अपने करतबों से माहौल में गजब का जोश भर दिया और इसी दौरान एक चीज को सबने नोटिस किया. सीमा भवानी की फीयरलैस टीम का हिस्सा बनीं कॉन्स्टेबल अनीता भारती ने अपने हाथों में इंडिया टुडे मैगजीन की एक कॉपी थामी हुई थी. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सीमा भवानी ने अपनी शक्ति दर्शाने के लिए इंडिया टुडे मैगजीन के वुमेन पावर कवर को चुना. देखें ये वीडियो.
Seema Bhavani team of Border Security Force (BSF) showed amazing feats in the Republic day parade at Rajpath. One thing that caught eyes of all was Anita Bharti holding India Today magazine. Watch Video to know more.