राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया. करीब ढाई घंटे चले इस कार्यक्रम का अंत जन-गण-मन के साथ हुआ. उसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने अंगरक्षकों के साथ वापस राष्ट्रपति भवन लौट गए. राष्ट्रपति के जाने के बाद हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के बीच गए और सबका अभिवादन किया. हाथ हिला कर वो राजपथ पर काफी दूर तक चले और बच्चों के करीब भी गए. पीएम मोदी ने ये नयी परंपरा शुरू की है कि कार्यक्रम के बाद वो लोगों से मुखातिब हों. मोदी के बॉडीगॉर्ड्स में कुछ महिलाएं भी थी, ये महिला सशक्तिकरण का नया उदाहरण पेश किया गया. देखें वीडियो.
The Republic Day celebrations held at Rajpath came to an end. This program, which lasted for about two and a half hours, ended with the national anthem Jana-Gana-Mana. Like every year, after the President's departure, this time also PM Modi went among the people and greeted everyone. Watch the video.