बिहार की सियासत में चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले चुनावी घमासान तेज है. पटना में कांग्रेस की एक अहम बैठक होने जा रही है. 24 सितंबर को सदाकत आश्रम में होने वाली इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. 40 साल बाद बिहार की धरती पर कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की यह बैठक हो रही है. इस बैठक में पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर मंथन होगा.