scorecardresearch
 
Advertisement

दुर्गा पर बयान देकर फंसे बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष, हमलावर हुई TMC

दुर्गा पर बयान देकर फंसे बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष, हमलावर हुई TMC

पश्चिम बंगाल में राम बनाम दुर्गा पर सियासी तूफान मचा हुआ है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट के मंच पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मां-दुर्गा के लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी. उसी के बाद से टीएमसी ने मोर्चा खोल दिया है. देवी दुर्गा पर दिलीप घोष का जो ज्ञान सामने आया. उसे मंच पर बैठी टीएमसी सांसद काकोली घोष ने शर्मनाक बताने में जरा भी देर नहीं की और आरोप लगाया कि हिंदुत्व का नारा देने वाली पार्टी की कथनी और करनी में अंतर है. ये बयान पूरे हिंदू समाज और संस्कृति का अपमान है. देखें ये वीडियो.

A political battle was started in West Bengal over state BJP president Dilip Ghosh's remark at the India Today Conclave East in Kolkata on Friday. Dilip Ghosh said, "Lord Ram was an emperor. Some consider him an avatar (incarnation). We know the names of his ancestors. Do we know the same about Durga?" Watch Video.

Advertisement
Advertisement