बिहार में एसआइ आर प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि "हम लोग इसपे गंभीर होकर के चुनाव बहिष्कार पर चर्चा हम लोग कर सकते हैं. ये विकल्प हमारे पास खुला है." विपक्ष का आरोप है कि एसआइ आर प्रक्रिया के बहाने मनमर्जी तरीके से वोटर हटाए और जोड़े जा रहे हैं, जिससे धांधली का खतरा बढ़ गया है. हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह निष्पक्ष चुनाव कराना नहीं छोड़ेगा. आयोग ने स्पष्ट किया है कि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक छूटे हुए वोटरों के नाम जोड़ने और अवैध वोटरों के नाम हटवाने का समय मिलेगा.