दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला हुआ है. यह घटना जन सुनवाई के दौरान हुई. चश्मदीदों ने हमलावर का हुलिया बताया है. हमलावर ने अपना नाम राजेश खीमजी सक्रिया बताया है. आरोपी खुद को राजकोट, गुजरात का रहने वाला बता रहा है. उसकी उम्र 41 साल बताई जा रही है. घटना के बाद आरोपी को सिविल लाइन्स थाने में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि जब आरोपी से पूछा गया कि उसने हमला क्यों किया, तो इस बारे में कोई सटीक जवाब नहीं दे पा रहा है.