भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ऐसे में कई लोग अपने घरों, वाहनों आदि पर भारत का तिंरगा झंडा लगाते हैं. भारत में तिरंगा फहराने से जुड़े सारे नियम-कायदे 'फ्लैग कोड 2002' के तहत आते हैं. ये फ्लैग कोड 26 जनवरी 2002 से लागू है. देखें वीडियो.