सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI180 में तकनीकी खराबी के कारण उसे कोलकाता में उतरना पड़ा. कैप्टन ने घोषणा की कि 'ये सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला है.' यात्रियों को सुबह उतारा गया और विमान के बाएं इंजन में खराबी बताई गई; हाल में इंडिगो विमान की भी नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी.