प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से अहमदाबाद विमान हादसे पर बातचीत की है. गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंच सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली है. विमान का एक हिस्सा बिल्डिंग पर अटक गया, जबकि बाकी हिस्सा आग के गोले में तब्दील हो गया.