हरिद्वार में सावन मेला और कांवड़ यात्रा समाप्त हो गई है. इसके बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ अभी भी कम नहीं हुई है. इस पूरे मेले के दौरान हरिद्वार के घाटों पर आस्था का सैलाब आया, लेकिन इसके साथ ही गंदगी का अंबार लग गया. हरिद्वार नगर निगम ने रोज़ जितना कचरा निकाला है, उसका चार गुना अधिक कूड़ा सिर्फ घाटों पर निकला है.