scorecardresearch
 

होम गार्ड भर्ती की दौड़ में युवक की मौत, 7 अभ्यर्थी अस्पताल में भर्ती, CM ने दिए 4 लाख मुआवजे के आदेश

ओडिशा के गजपति जिले में होम गार्ड भर्ती के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दो किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेते समय एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात अन्य अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Advertisement
X
अभ्यर्थियों को अस्पताल में कराया भर्ती. (Representational image)
अभ्यर्थियों को अस्पताल में कराया भर्ती. (Representational image)

ओडिशा के गजपति जिले में होम गार्ड की भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक परीक्षा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 2 किलोमीटर की दौड़ के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात अन्य अभ्यर्थी गंभीर रूप से बीमार पड़ गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान गजपति जिले के पेरिसाल गांव निवासी सुलंत मिशाल के रूप में हुई है.

एजेंसी के अनुसार, यह हादसा गजपति जिला मुख्यालय परलाखेमुंडी के पास रानीपेन्थ और पद्मपुर के बीच आयोजित दौड़ के दौरान हुआ. पुलिस का कहना है कि सुलंत मिशाल नाम का युवक दौड़ समाप्त करने से महज 30 सेकंड पहले अचानक जमीन पर गिर पड़ा. वहां मौजूद अधिकारी तुरंत पहुंचे और सुलंत को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसी शारीरिक परीक्षा में शामिल सात अन्य उम्मीदवारों की हालत भी दौड़ के दौरान बिगड़ गई, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी, शरीर में पानी की कमी और संभवत: पहले से बनी शारीरिक कमजोरी के कारण अभ्यर्थी बेहोश हुए.

यह भी पढ़ें: तेज खांसी आई, हो गए पसीने-पसीने...लखनऊ में मीटिंग के बीच सचिवालय अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

Advertisement

इस बारे में जानकारी मिलते ही ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने मृतक युवक के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया, गजपति में होम गार्ड भर्ती की शारीरिक परीक्षा के दौरान सुलंत मिशाल की मृत्यु से मुख्यमंत्री @MohanMOdisha अत्यंत दुखी हैं. मुख्यमंत्री राहत कोष से परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement