त्योहारों के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है. इसी कड़ी में रेलवे की ओर से अगस्त में कई रूट्स पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. दरअसल, जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त 2024 को है. पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने यात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के उद्देश्य से उधना और भावनगर टर्मिनस के बीच विशेष किराये पर एक जोड़ी यानी 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. आइए जानते हैं टाइम शेड्यूल...
ट्रेन संख्या 09021/09022 उधना-भावनगर टर्मिनस (साप्ताहिक) स्पेशल (08 फेरे)
ट्रेन संख्या 09021 उधना-भावनगर टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को उधना से 22.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 05 अगस्त से 26 अगस्त, 2024 तक चलेगी.
इसी तरह ट्रेन संख्या 09022 भावनगर टर्मिनस-उधना स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को भावनगर टर्मिनस से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.10 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन 06 अगस्त से 27 अगस्त, 2024 तक चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, गांधीग्राम, सरखेज, ढोलका, धंधुका, बोटाद, ढोला, सोनगढ़, सिहोर और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी.
2 अगस्त से शुरू होगी टिकट बुकिंग
इस ट्रेन में एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे. ट्रेन संख्या 09021 और 09022 की बुकिंग 02 अगस्त, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी.
अहमदाबाद और ओखा के बीच चलेगी जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेन
जन्माष्टमी त्योहार के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और ओखा के बीच जन्माष्टमी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है.
यहां चेक करें टाइमिंग
ट्रेन संख्या 09453/09454 अहमदाबाद-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल (कुल 2 ट्रिप) चलेगी. ट्रेन संख्या 09453 अहमदाबाद-ओखा स्पेशल 25 अगस्त (रविवार) को अहमदाबाद से प्रातः 07:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:00 बजे ओखा पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09454 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल 26 अगस्त (सोमवार) को ओखा से सुबह 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चांदलोडिया, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया एवं द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे.
31 जुलाई से शुरू बुकिंग
ट्रेन संख्या 09453/09454 की बुकिंग 31 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है.