
बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह भले आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें ताजा हैं. उनकी फिल्में सालों तक, सदियों तक लोगों की बीच लोकप्रिय बनी रहेंगी. इस बीच उनकी एक जीवंत, मुस्कुराती हुई मूर्ति भी बन गई है जिसे देखकर कोई भी चौंक सकता है. काले पैंट, डेनिम ब्लू शर्ट में वे अपनी जानी-पहचानी मुस्कुराहट के साथ दिखाई पड़ रहे हैं.
दरअसल मोम की बनी यह जीवंत मूर्ति किसी और ने नहीं, बल्कि आसनसोल के विख्यात मोम शिल्पकार ने बनाई है, जिनका नाम भी सुशांत है यानी सुशांत राय.

जैसा कि हम सबको पता है कि 14 जून को बॉलीवुड के युवा फिल्मी सितारे सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने अपार्टमेंट में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे. कुछ लोगों का मानना है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है. उनकी मौत की जांच अब सीबीआई कर रही है लेकिन अभी तक यह पता चल पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई है. सुशांत की मौत से आसनसोल के महिशीला इलाके में रहने वाले मोम शिल्पकार सुशांत राय और उनका परिवार भी दुखी था.
मोम शिल्पकार सुशांत राय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मोम से बनी इस मूर्ति को अपने म्यूजियम में ही रखना चाहते हैं. हालांकि उनका कहना है कि अगर सुशांत के परिवार को यह मूर्ति पसंद आती है तो वे उनके लिए दूसरी मूर्ति बना देंगे.

सुशांत राय की प्रसिद्धि पूरे देश में है. उन्होंने देश की प्रमुख हस्तियों की मोम की मूर्तियां बनाई हैं जिनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, ममता बनर्जी, ज्योति बसु, क्रिकेटर विराट कोहली शामिल हैं. सुशांत राय की लड़की स्नेहा को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत खूब पसंद थे. उन्होंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं. वह बताती हैं कि उन्होंने ही अपने पिता से उनकी मूर्ति बनाने को कहा था.(इनपुट/अनिल गिरि)