केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली एवं दमन-दीव की क्राइम ब्रांच ने 1 करोड़ 33 लाख की सनसनीखेज चोरी की गुत्थी सुलझा ली है. इस केस में गुजरात के दाहोद से तीन कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 18.17 लाख रुपये मूल्य का 261.530 ग्राम सोना बरामद किया है. फरवरी में हुई इस बड़ी चोरी की जांच दमण क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी, जिसने 20 दिन के भीतर आरोपी नरेश परशु मोहनिया, कलपेश परशु मोहनिया उर्फ पट्टी और भरतभाई मोतीलाल पांचाल को धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार, यह घटना 27 फरवरी की रात मोटी दमण के माछीवाड़ क्षेत्र की है, जहां ईश्वरभाई टंडेल के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने 1 करोड़ 33 लाख 10 हजार रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया था. लूट में करीब 1 किलो सोना और 8 हजार ब्रिटिश पाउंड भी शामिल थे. वारदात के समय घर मालिक अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ मेले में गया हुआ था. इसी बीच चोरों ने सूने घर में सेंध लगाई और बड़ी चोरी को अंजाम दे डाला.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल 51 लाख की चोरी में गिरफ्तार, मालखाने से उड़ाए थे कैश-जेवरात
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. बाद में यह केस क्राइम ब्रांच को सौंपा गया, जिसने तकनीकी विश्लेषण और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया.
क्राइम ब्रांच की टीम ने भरतभाई मोतीलाल पांचाल, जिग्नेश राजूभाई पांचाल और पंकजकुमार उर्फ पुनीत भरतभाई सोनी को गुजरात के दाहोद से गिरफ्तार किया. इनमें से भरतभाई मोतीलाल पांचाल पर 50 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं. पुलिस कस्टडी के दौरान पूछताछ में चोरी की साजिश और लूट का माल बेचने की योजना का खुलासा हुआ. पुलिस ने पहली रिकवरी के रूप में 18.17 लाख रुपये कीमत का 261.530 ग्राम सोना जब्त किया है.
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच दमन-दीव तनु शर्मा ने कहा कि टीम ने त्वरित कार्रवाई कर तकनीक और सूचना नेटवर्क की मदद से केस सुलझाया. आरोपियों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी हुई है. पुलिस अन्य आरोपियों और चोरी के बाकी माल की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.