India Today Axis My India Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. Exit Poll में केंद्र शासित प्रदेशों में लक्षद्वीप में कांग्रेस, लद्दाख में कांग्रेस, अंडमान में बीजेपी, चंडीगढ़ में कांग्रेस और पुडुचेरी में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है.
शनिवार को इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए गए. एग्जिट पोल में NDA की सरकार बनती नजर आ रही है. NDA को 361 से 401 जबकि INDIA ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने का अनुमान है.
बिहार में NDA को 29 से 33 सीटें
India Today- Axis My India के मुताबिक बिहार में INDIA गठबंधन को 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. राज्य की 40 सीटों में से NDA को 29-33 सीटें मिलने का अनुमान है. साल 2019 में NDA को 39 सीटें मिली थीं. वहीं 7-10 सीटें इस चुनाव में INDIA को मिलने जा रही हैं. इसके अलावा 0-2 सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं.
झारखंड में NDA को 8-10 सीटें- एग्जिट पोल
झारखंड में NDA को 50 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में NDA को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA गठबंधन को 4-5 सीटें मिलने का अनुमान है. 14 सीटों वाले राज्य में भाजपा+ को नुकसान दिख रहा है. बता दें कि 2019 के चुनाव में NDA को 12 सीटें मिली थीं.
छत्तीसगढ़ में NDA को फायदा
छत्तीसगढ़ में NDA को 57 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. राज्य में NDA को 10-11 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं INDIA को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. बता दें कि राज्य में 11 लोकसभा सीटें हैं.
NDA को मध्य प्रदेश में 28-29 सीटें
मध्य प्रदेश में INDIA को 33 फीसदी वोट मिलने जा रहे हैं. वहीं सीट की बात करें तो 29 सीटों वाले राज्य में NDA को 28-29 सीट मिलने जा रही हैं. इसके अलावा INDIA को 0-1 सीट मिलने जा रही हैं.
राजस्थान में भाजपा को नुकसान
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों हैं. इसमें NDA को 51 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है तो वहीं इंडिया को 41% वोट मिलता दिख रहा है. सीट की बात करें तो NDA को 16-19 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा इंडिया को 5-7 सीटें मिल रही हैं. फिलहाल NDA के पास राज्य की सभी 25 सीटें हैं.