गोवा के पणजी में दो नाबालिग बच्चे अपने घर पर मृत पाए गए, जबकि उनके पिता को बाद में घर के पीछे एक पेड़ से लटका पाया गया. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) निधिन वलसन ने संवाददाताओं को बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि व्यक्ति ने बच्चों की गला दबाकर हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली.
मां ने दरवाजा खटखटाया तो ...
पुलिस ने बताया कि 14 साल के नाबालिग लड़के और उसकी आठ साल की बहन के शव शनिवार रात कैंडोलिम गांव में उनके घर में मिले. उन्होंने कहा कि जब बच्चों की मौत हुई तो उनकी मां घर पर नहीं थीं. उन्होंने कहा, मां ने वापस लौटकर दरवाजा खटखटाया, जब बच्चों ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो उनकी मां ने पड़ोसियों की मदद से जबरन दरवाजा खोला. अंदर जाकर उसने बच्चों को मृत पाया तो हैरान रह गई.
गायब था बच्चों को पिता
घटना के बारे में पुलिस को शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे फोन आया. अधिकारी ने बताया कि कैलंगुट पुलिस ने इसके बाद बच्चों के पिता की तलाश शुरू की, जो बच्चों के मृत पाए जाने के बाद से लापता था. वलसन ने कहा कि रविवार सुबह व्यक्ति का शव उनके घर के पीछे एक पेड़ से लटका मिला. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि वह आदमी अपने 40 की उम्र से अधिक था. हालांकि ये मौतें कैसे हुईं इस बारे में अभी जांच की जा रही है.