scorecardresearch
 

तमिल नाडु: ट्रेन रुकने से पहले चढ़ने लगा युवक, ट्रैक पर फंसा, प्लेटफॉर्म तोड़कर बचाई गई जान

तमिलनाडु के तूतूकुड़ी में वीरा प्रसाद नामक युवक ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच फंस गया. हादसे के दौरान ट्रेन रुकी नहीं थी. लोगों की सतर्कता से उसे समय रहते बचा लिया गया.

Advertisement
X
 प्लेटफॉर्म तोड़कर बचाई गई युवक जान
प्लेटफॉर्म तोड़कर बचाई गई युवक जान

तमिल नाडु के तूतूकुड़ी में एक डरा देने वाला हादसा हुआ जिसमें एक युवक की जान बामुश्किल बचाई गई.  दरअसल, कोविलपट्टी के 28 साल के  वीरा प्रसाद तिरुवरुर  अपनी पत्नी और बच्चे के साथ चेन्नई जाने वाली ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. वे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रुकने से पहले ही उसमें चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन, स्टेशन और ट्रैक के बीच फंस गए.

शुक्र है कि लोगों ने अधिकारियों को सतर्क कर दिया और वीरा प्रसाद को बचा लिया गया. वह इस तरह फंदे हुए थे कि उन्हें निकालना मुश्किल हो रहा था.ऐसे में  कंक्रीट तोड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भारी मशीन को लाना पड़ा और इससे प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा तोड़ा गया. तब जाकर वीरा को बाहर निकाला गया. उनकी पीठ और पैर में चोट लगी है और उन्हें इलाज के लिए कोविलपट्टी सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

 बता दें कि ट्रेन यात्रा के दौरान लापरवाही कई बार जानलेवा साबित होती है। चलती हुई ट्रेन में चढ़ने-उतरने के प्रयास में हादसे हो जाते हैं. इसलिए ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है. दो माह पहले मुंबई में ऐसा भी मामला सामने आया था.  यहां के बोरीवली स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बची जब वह चलती ट्रेन से उतरते समय बैलेंस खो बैठी. वहां तैनात एक रेलवे पुलिसकर्मी ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे खींचकर सुरक्षित बचा लिया. इस ड्रामेटिक रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement