दुनिया भर में इन दिनों कोरोना की तीसरी यानी थर्डवेव को लेकर चर्चा है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर जिस थर्डवेव की चर्चाएं जोरों पर है, वो दरअसल- 'थर्ड वेव कॉफी' कैफ़े की है. साउथ दिल्ली के अलग-अलग मार्केट में कुछ दिनों पहले ही खुला ये थर्ड वेव कॉफी कैफे सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.
थर्ड वेव कॉफी?
कैफे अपने नाम को लेकर काफी चर्चा में हैं. चर्चा में इसलिए है क्योंकि दुनियाभर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. कई देश इसको तीसरी लहर बता रहे हैं तो कई लोग आने वाले दिनों में कोरोना की तीसरी लहर की बात कर रहे हैं. ऐसे में अचानक से थर्ड वेव कॉफी नाम सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
कैसे पड़ा नाम- थर्ड वेव कॉफी?
2016 में बेंगलुरु में इसका पहला आउटलेट खोला गया और आज देश भर में इस थर्ड वेव कॉफ़ी के 30 से ज्यादा आउटलेट्स खुल चुके हैं. कैफ़े की मार्केटिंग टीम के मुताबिक करोना की तीसरी लहर से इस कैफे के नाम से कोई लेना देना नहीं है. दरअसल इसका नाम थर्ड वेव कॉफी इसलिए रखा गया क्योंकि इसका मकसद कॉफी की इंडस्ट्री में थर्ड रिवॉल्यूशन लाने का है. आज कॉफी को लेकर के लोग एक्साइटेड रहते हैं.
इस साल 150 से ज्यादा आउटलेट खोलने का लक्ष्य
मार्केटिंग टीम के मुताबिक सोशल मीडिया पर जिस तरीके से कैफे का नाम सुर्खियों में हैं, यहां आने वाले कस्टमर में भी क्यूरियोसिटी देखने को मिल रही है. कंपनी के मुताबिक अगले 1 साल में 150 से ज्यादा आउटलेट देशभर में खोले जाने का लक्ष्य है. दिल्ली के अलग-अलग मार्केट में खोला गया. ये अनोखा कॉफी कैफ़े अपने नाम के साथ- साथ अपने इंटीरियर और अपने एटमॉस्फेयर को भी लेकर चर्चा में हैं. अंदर काफी शांत माहौल है. जहां आप अलग-अलग वैराइटीज की कॉफी का मजा ले सकते हैं. मार्केटिंग टीम के मुताबिक इसके साथ ही आपको यहां थर्ड वेव का खतरा भी महसूस नहीं होगा क्योंकि कोरोना के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.