scorecardresearch
 

तीसरे DNPA कॉन्क्लेव का आयोजन 27 फरवरी को दिल्ली में, अश्विनी वैष्णव होंगे चीफ गेस्ट

डीएनपीए भारत के टॉप 20 प्रिंट और टीवी मीडिया ग्रुप के डिजिटल प्लेटफार्मों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था है. डीएनपीए कॉन्क्लेव के पिछले 2 संस्करणों को जबरदस्त सफलता मिली. दोनों कॉन्क्लेव पॉलिसी मेकर्स और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के समक्ष भारत में डिजिटल मीडिया के विकास को प्रभावित करने वाली विभिन्न चिंताओं को उजागर करने में सहायक थे. 

Advertisement
X
डीएनपीए कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 27 फरवरी को दिल्ली में होगा.
डीएनपीए कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 27 फरवरी को दिल्ली में होगा.

इस साल 'डीएनपीए कॉन्क्लेव' (Digital News Publishers Association) 27 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसका सब्जेक्ट होगा 'एआई के युग में मीडिया परिवर्तन' (Media Transformations in the Age of AI). दिन भर चलने वाले इस कॉन्क्लेव में डिजिटल न्यूज मीडिया के भविष्य, उभरती संभावनाओं और एआई द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों पर बातचीत करने के लिए दुनिया भर के एक्सपर्ट एक साथ, एक मंच पर आएंगे. 

कॉन्क्लेव के दौरान कीनोट एड्रेस सेशन और पैनल डिस्कशन होंगे. एक्सपर्ट अपना प्रजेंटेशन देंगे.  डीएनपीए कॉन्क्लेव 2025 का उद्देश्य विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों, भविष्य की रणनीतियों, अवसरों और मॉडलों को डिकोड करना है, जो इस तकनीकी प्रगति के युग में एक न्यायसंगत, समावेशी और टिकाऊ डिजिटल मीडिया इकोसिस्टम बनाने में मदद कर सकते हैं. केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव इस अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में उद्घाटन भाषण देंगे.

कॉन्क्लेव में यूरोपीय संसद के सदस्य और ईयू के एआई वर्किंग ग्रुप के सह-अध्यक्ष माइकल मैकनामारा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू भी भाग लेंगे. इसके अलावा टेक्नोलॉजी फील्ड के तमाम दिग्गज, मार्केटिंग एक्सपर्ट, एडवरटाइजमेंट इंडस्ट्री के एक्सपर्ट और इनोवेटर्स कॉन्क्लेव में शामिल होंगे और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे.

Advertisement

DNPA में शामिल हैं भारत के 20 टॉप मीडिया ग्रुप 

भारत के टॉप 20 प्रिंट और टीवी मीडिया ग्रुप के डिजिटल प्लेटफार्मों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था डीएनपीए में इंडिया टुडे ग्रुप के अलावा, नेटवर्क 18, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, मलयाला मनोरमा, एनडीटीवी लिमिटेड, ईनाडु, दैनिक जागरण, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस, लोकमत, एबीपी ग्रुप, जी मीडिया, मातृभूमि, इंडिया टीवी, डेक्कन हेराल्ड, फ्री प्रेस जर्नल और द हिंदू ग्रुप शामिल हैं. कॉन्क्लेव के पिछले 2 संस्करणों को जबरदस्त सफलता मिली. दोनों कॉन्क्लेव पॉलिसी मेकर्स और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के समक्ष भारत में डिजिटल मीडिया के विकास को प्रभावित करने वाली विभिन्न चिंताओं को उजागर करने में सहायक थे. 

ये दिग्गज DNPA कॉन्क्लेव 2025 में रखेंगे विचार

भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज- मोहित जोशी (सीईओ, हवास मीडिया), अमिया स्वरूप (पार्टनर, मार्केटिंग एडवाइजरी ईवाई), राजीव दुबे (वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, डाबर) और साई नारायण, (चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, पॉलिसीबाजार.कॉम) इस बात पर चर्चा करेंगे कि एआई कैसे डिजिटल विज्ञापन खर्च और इसकी लागत को फिर से परिभाषित कर रहा है. अंकुश सभरवाल (फाउंडर, कोरोवर एआई), कवलजीत सिंह बेदी (फ्रेमर एआई) और सिद्धार्थ श्रीनिवासन (जीटीएम, इलेवनलैब्स, ऑडियो एआई) चर्चा करेंगे कि कैसे एआई डिजिटल न्यूज फील्ड में कॉन्टेंट क्रिएशन को तेजी से नया आकार दे रहा है, इसे समृद्ध, इंटरैक्टिव और पठनीय बना रहा है.

Advertisement

डीएनपीए कॉन्क्लेव 2025 में फेक न्यूज और डीपफेक के विषय पर दुर्गा रघुनाथ (Google में इंडिया और दक्षिण पूर्व एशिया की न्यूज पार्टनरशिप हेड) और बूम लाइव के मैनेजिंग एडिटर जेन्सी जैकब अपने मूल्यवान दृष्टिकोण साझा करेंगे. स्टोरीबोर्ड18 डीएनपीए कॉन्क्लेव 2025 में, भारत के प्रमुख न्यूज नेटवर्क के टॉप एंकर्स एआई-जनरेटेड कॉन्टेंट और ह्यूमन जर्नलिज्म के बीच की सीमाओं पर एक चर्चा में शामिल होंगे. इसके अलावा एआई स्टार्टअप फाउंडर्स को अपने एआई बेस्ट इनोवेशन को शोकेस करने के लिए स्टोरीबोर्ड18 डीएनपीए कॉन्क्लेव 2025 एक विश्वसनीय मंच प्रदान करेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement