scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: दो परिवारों के बीच विवाद में बमबारी और फायरिंग हुई, दो लोग घायल

पश्चिम बंगाल में दो परिवारों के बीच की आपसी लड़ाई ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि आपस में बम फेंके गए और कई राउंड फायरिंग की गई. मामला उत्तर 24 परगना जिले का है. पुलिस का कहना है कि घटना के बारे में पता किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मामूली विवाद में बमबारी की खबर है. यहां नैहाटी में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने बम फेंके और कई राउंड फायरिंग की. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटना के कारण का पता लगा रही है.

जानकारी के मुताबिक, जाकिर हुसैन नाम के एक शख्स को गोली लगी है. उसे कल्याणी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विवाद में दो लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तर 24 परगना जिले में आम हो गईं बम फेंकने की घटनाएं!

बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से फायरिंग और बमबारी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है. सितंबर महीने में भी इसी जिले के एक स्कूल में बम विस्फोट की घटना सामने आई थी. घटना के वक्त स्कूल में क्लास में बच्चे बैठे थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी. विस्फोट इतना जोरदार था कि स्कूल की बिल्डिंग का एक हिस्सा डैमेज हो गया था. 

यह वारदात टीटागढ़ के सरकारी स्कूल में हुई थी. तब पुलिस ने बताया था कि स्कूल घनी आबादी वाले इलाके में है. सुबह के समय में स्कूल में क्लास चल रही थी तभी अचानक एक भारी विस्फोट हुआ, जिससे छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गई.

Advertisement
Advertisement