scorecardresearch
 

दिमाग कैसा दिखता है... डेमो के लिए गाय का ब्रेन लेकर 10वीं क्लास में पहुंच गई टीचर!

विकाराबाद में स्थित ZPHS गर्ल्स हाई स्कूल एक साइंस की शिक्षिका मंगलवार को 10वीं क्लास के बच्चों को मस्तिष्क की संरचना समझाने के लिए कथित तौर पर गाय का मस्तिष्क अपने साथ ले आई थीं, ताकि बच्चों के दिखा सकें कि मस्तिष्क कैसा दिखता है और इसकी संरचना कैसी होती है. हंगामे के बाद स्कूल प्रशासन ने टीचर को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
X
स्टूडेंट्स के साथ आरोपी शिक्षिका.
स्टूडेंट्स के साथ आरोपी शिक्षिका.

तेलंगाना के विकाराबाद जिले के तांडुर निर्वाचन क्षेत्र के यलाल मंडल में स्थित ZPHS गर्ल्स हाई स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साइंस की टीचर खसीम बी बच्चों के मस्तिष्क की संरचना समझाने के लिए कथित तौर पर गाय का ब्रेन ले आईं. उन्होंने इसके साथ अपनी तस्वीर की क्लिक कराई, लेकिन कुछ बच्चों ने इस पर आपत्ति जताई तो उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज कर दिया. वहीं, मामले के तूल पकड़ने के बाद टीचर को निलंबित कर दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकाराबाद में स्थित ZPHS गर्ल्स हाई स्कूल एक साइंस की शिक्षिका मंगलवार को 10वीं क्लास के बच्चों को मस्तिष्क की संरचना समझाने के लिए कथित तौर पर गाय का मस्तिष्क अपने साथ ले आई थीं, ताकि बच्चों के दिखा सकें कि मस्तिष्क कैसा दिखता है और इसकी संरचना कैसी होती है.

टीचर ने मस्तिष्क के साथ खींचाई तस्वीर

इतना ही नहीं टीचर ने क्लास के अंदर गाय के मस्तिष्क के साथ तस्वीर भी ली. क्लास में अन्य बच्चों ने टीचर की इस हरकत पर आपत्ति जताई तो उन्होंने बच्चों की आपत्ति को नजरअंदाज कर दिया और तस्वीर को स्कूल के ग्रुप में शेयर कर दिया है. हालांकि, जब इस घटना के बारे में स्कूल के अन्य शिक्षकों को पता चला तो उन्होंने महिला शिक्षक को फटकार लगाई और तस्वीर को डिलीट करा दिया. 

Advertisement

हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को बीजेपी और हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने शिक्षिका के तत्काल निलंबन की मांग की और भविष्य में इस तरह की घटनाओं के खिलाफ चेतावनी दी. प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया कि जब 3डी मॉडल और LED डेमोंस्ट्रेशन जैसे शैक्षिक टूल्स उपलब्ध हैं तो टीचर कथित तौर पर गाय का मस्तिष्क कक्षा में क्यों लाईं.

स्कूल के सामने प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने महिला टीचर खसीमा बी को इस कृत्य के लिए निलंबित कर दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement