ओडिशा (Odisha) में बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 19 साल की लड़की बीमार चल रही थी. परिजन उसे तांत्रिक (tantrik) के पास लेकर पहुंचे. तांत्रिक लड़की को एक कमरे में ले गया और लड़की के सिर में करीब 10 सुइयां धंसा दीं. इससे लड़की की हालत और बिगड़ गई. फिलहाल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, यहां एक 19 साल की लड़की भीमा भोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. वह बोलनगीर जिले के सिंधकेला इलाके के गांव की रहने वाली है. पिछले चार वर्षों से बीमार चल रही है. परिजनों ने लड़की का कई जगह इलाज कराया, लेकिन सेहत में सुधार नहीं हुआ.
इसी बीच परिजनों को किसी ने जमुतझूला गांव में रहने वाले तांत्रिक संतोष राणा के बारे में बताया. परिजन लड़की को लेकर तांत्रिक के पास पहुंच गए और परेशानी बताई. तांत्रिक ने लड़की पर तंत्र मंत्र शुरू किया. इस दौरान लड़की की और ज्यादा हालत बिगड़ गई.
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur Crime: मानसिक बीमारी को ठीक करने झांसा देकर तांत्रिक ने किया महिला से रेप, अब FIR दर्ज
लड़की के पिता का कहना है कि तांत्रिक मेरी लड़की को एक कमरे के अंदर ले गया और एक घंटे बाद बाहर लाया. जब हमने देखा तो बेटी के सिर में सुइयां धंसीं थीं. लड़की को लगातार तकलीफ बढ़ रही थी. जब परिजनों ने देखा तो उसके सिर से आठ सुइयां निकालीं. इसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सीटी स्कैन कराया गया. इसमें पता चला कि लड़की के सिर में 10 से ज्यादा सुइयां धंसी हुई हैं.
लड़की के पिता ने बताया कि तांत्रिक जब तंत्र-मंत्र कर रहा था, उस समय लड़की बेहोश हो गई थी. उसे उस समय पता ही नहीं चला कि उसके साथ क्या किया गया है. लड़की की हालत जब लगातार बिगड़ती चली गई तो उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. लड़की के परिवार ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों या आरोपी की ओर से कोई बयान नहीं आया है.