
सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़ ने भीषण तबाही मचा रखी है. उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़ से अब तक राज्य में 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि 102 लोग लापता हैं. लापता लोगों में 22 भारतीय सेना के जवान हैं. बाढ़ से राज्य में 22 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में 3000 से ज्यादा टूरिस्ट भी फंसे हैं.
सिक्किम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SSDMA) के मुताबिक, 2011 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित चार जिलों में 26 राहत कैंप बनाए हैं. गंगटोक में 8 राहत शिविरों में 1,025 लोगों को रखा गया है. दरअसल, उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील में बादल फटने के कारण तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी. इसके चलते चुंगथांग बांध भी टूट गया. इसके चलते कई शहरों और गांवों में पानी भर गया. चुंगथांग बांध पर बनी टनल में वहां काम करने वाले कर्मचारी भी फंस गए. इन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.

11 ब्रिज तबाह, सैकड़ों घरों को भी नुकसान
तीस्ता नदी में आई बाढ़ से राज्यभर में 11 ब्रिज तबाह हो गए. अकेले मंगन जिले में 8 पुल बह गए. वहीं, गंगटोक में एक और नामची में दो ब्रिज नष्ट हो गए. बाढ़ से प्रभावित चार जिलों में पानी की पाइपलाइन, सीवेज लाइनें और 277 घर भी तबाह हो गए.
चुंगथांग शहर को बाढ़ का सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ा. यहां का 80 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ. राज्य की जीवन रेखा माना जाने वाला एनएच-10 हाईवे भी कई जगहों पर बह गया.

सिक्किम के पाकयोंग जिले में सात लोगों की मौत हो गई, मंगन में चार लोगों की मौत हो गई और गंगटोक में तीन लोगों की जान चली गई. लापता 102 लोगों में से 59 पाकयोंग के हैं, जिनमें सेना के जवान भी शामिल हैं. वहीं, गंगटोक में 22, मंगन में 16 और नामची में पांच लोग लापता हैं. 26 लोग जख्मी भी हुए हैं.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) चुंगथांग और मंगन में बचाव कार्यों में राज्य की मदद कर रहा है, जहां चार महत्वपूर्ण पुल गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लगातार भारी बारिश और बेहद खराब मौसम के बावजूद बीआरओ द्वारा 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया गया है. मंगन जिले में लगभग 10,000 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि पाकयोंग में 6,895, नामची में 2,579 और गंगटोक में 2,570 लोग प्रभावित हुए हैं.