scorecardresearch
 

अदार पूनावाला की राष्ट्रपति बाइडेन से गुहार, वैक्सीन के कच्चे माल पर से रोक हटाए US

अदार पूनावाला की ओर से यह अपील ऐसे समय की गई जब पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट को कोविड-19 वैक्सीन आपूर्ति में देरी के लिए यूके की कंपनी AstraZeneca ने कानूनी नोटिस भेज दिया.

Advertisement
X
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (File)
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीरम इंस्टीट्यूट कोविशिल्ड वैक्सीन का निर्माण कर रहा
  • अमेरिका कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध हटाएः अदार
  • SII का जून तक 11 करोड़ डोज उत्पादन का लक्ष्य

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कोरोना वैक्सीन के उत्पादन में वृद्धि के लिए मदद की अपील की. उन्होंने अनुरोध किया कि अमेरिका वैक्सीन के कच्चे माल पर लागू व्यापारिक प्रतिबंधों को हटाए.

अदार पूनावाला का SII वर्तमान में AstraZeneca और Oxford University द्वारा विकसित कोविशिल्ड वैक्सीन का निर्माण कर रहा है. यह वैक्सीन भारत में लोगों को दी जा रही है और अन्य देशों में भी निर्यात की जा रही है.

अपने एक ट्वीट में अदार पूनावाला ने कहा, "आदरणीय राष्ट्रपति, अगर हम अमेरिका के बाहर वैक्सीन इंडस्ट्री की ओर से इस वायरस के खात्मे के लिए वास्तव में एकजुट हैं, तो मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अमेरिका के बाहर कच्चे माल के निर्यात का प्रतिबंध हटाने का अनुरोध करता हूं. इससे वैक्सीन का उत्पादन बढ़ सकता है. आपके प्रशासन के पास डिटेल्स हैं.

SII को कानूनी नोटिस

अदार पूनावाला का यह ट्वीट ऐसे समय आया जब पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट को कोविड-19 वैक्सीन आपूर्ति में देरी के लिए यूके की कंपनी AstraZeneca ने कानूनी नोटिस भेज दिया. 

Advertisement

आपूर्ति में देरी के लिए पूनावाला ने खुलासा किया कि वैक्सीन के उत्पादन के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण सामग्रियों के निर्यात पर अमेरिकी प्रशासन ने रोक लगा रखी है.

अमेरिका ने पहले ही अपने यहां डिफेंस एक्ट लगा रखा है जिसके तहत वैक्सीन उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल की अमेरिका से बाहर निर्यात के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया.

जून तक 11 करोड़ डोज का लक्ष्य

अदार पूनावाला की अपील ऐसे समय में आई है जब भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बना हुआ है और इस बीच वैक्सीन की कमी की वजह से देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है. 

कुछ दिनों पहले, अदार पूनावाला ने इंडिया टुडे टीवी को बताया था कि देश में कोविड-19 वैक्सीन के उत्पादन पर असर पड़ा है क्योंकि यूरोप और अमेरिका ने महत्वपूर्ण कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

फिलहाल, पूनावाला के अनुसार, SII हर महीने 6 से 6.5 करोड़ कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन कर रही है. उन्होंने कहा कि SII जून 2021 तक उत्पादन को 10 से 11 करोड़ डोज प्रति माह तक बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.


 

Advertisement
Advertisement