scorecardresearch
 

J-K के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने LOC पर दो आतंकियों को किया ढेर

अधिकारियों ने कहा कि सेना के जवानों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर के गोहालन इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी. चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इस ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए, लेकिन उनके शव तुरंत बरामद नहीं किए जा सके, क्योंकि यह इलाका एलओसी के करीब था.

Advertisement
X
सुरक्षा बलों ने उरी में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. (ANI/File Photo)
सुरक्षा बलों ने उरी में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. (ANI/File Photo)

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों के शव, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है. नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी थी और उन्हें निशाना बनाकर गोलीबारी की थी. जिन दो आतंकियों के शव आज बरामद हुए हैं, वे कल के ऑपरेशन के दौरान मारे गए थे.

अधिकारियों ने कहा कि सेना के जवानों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर के गोहालन इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी. चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. दोनों तरफ से कुछ देर तक गोलीबारी हुई जो अब बंद हो गई है. इस ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए, लेकिन उनके शव तुरंत बरामद नहीं किए जा सके, क्योंकि यह इलाका एलओसी के करीब था.

इससे पहले उत्तरी कश्मीर के सोपोर में 19 जून को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में भी 2 आतंकी मारे गए थे. गत 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को लेकर वैष्णो देवी जारी एक बस पर घात लगाकर हमला किया था. ड्राइवर को गोली लगने के कारण बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी. इस आतंकी हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 30 से अधिक घायल हुए थे. 

Advertisement

इसके बाद दो दिनों के अंदर जम्मू रीजन में सिलसिलेवार कई आतंकी हमले हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सिलसिले में गत दिनों अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था. उन्होंने अधिकारियों को आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया था. सुरक्षा बल पूरे जम्मू-कश्मीर में एंटी टेरर ऑपरेशन चला रहे हैं. पिछले दो हफ्ते में अलग-अलग मुठभेड़ों में आधा दर्जन से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement