scorecardresearch
 

ओडिशाः कटक में शख्स ने मिलाद-उन-नबी जुलूस के दौरान लहराया 'फिलिस्तीन जैसा' झंडा

ओडिशा में मिलाद-उन-नबी को शांति से मनाया गया. राज्यपाल रघुबर दास, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएँ दीं.

Advertisement
X
कटक में फिलिस्तीन जैसा झंडा लहराया गया. (सांकेतिक तस्वीर)
कटक में फिलिस्तीन जैसा झंडा लहराया गया. (सांकेतिक तस्वीर)

ओडिशा के कटक में सोमवार को मिलाद-उन-नबी के अवसर पर आयोजित एक जुलूस के दौरान एक शख्स द्वारा फिलिस्तीन के झंडे जैसा झंडा लहराने के बाद विवाद हो गया. पुलिस ने कहा कि इस घटना के कारण जुलूस को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. घटना शहर के दरगाह बाजार क्षेत्र में घटी. एडीशनल डीसीपी अनिल मिश्रा ने पत्रकारों को बताया, "जुलूस के दौरान एक युवक के पास फिलिस्तीन के झंडे जैसा झंडा पाया गया. हमने उस झंडे को जब्त कर लिया है और युवक को ऐसी गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी है."

उन्होंने बताया कि जुलूस को थोड़ी देर के लिए रोका गया, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और आयोजकों के बीच चर्चा के बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया. मिश्रा ने कहा कि किसी तरह की विवादित स्थिति को उत्पन्न होने से रोकने के लिए झंडा जब्त किया गया था. उन्होंने कहा कि "फिलिस्तीन के झंडे में तीन रंग और एक त्रिकोण होता है. हालांकि, पुलिस द्वारा जब्त किए गए झंडे में तीन रंग थे, लेकिन त्रिकोण नहीं था. उस पर कुछ लिखा हुआ था. इसलिए यह फिलिस्तीन के झंडे की सही विशिष्टताओं के अनुरूप नहीं था," 

राज्य भर में मिलाद-उन-नबी को शांति से मनाया गया. राज्यपाल रघुबर दास, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएँ दीं. पटनायक ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर सभी को अभिवादन और शुभकामनाएं. पैगंबर मुहम्मद के उपदेशों की दया, मानवता, सहनशीलता और सार्वभौम भाईचारे की भावना हमें शांति, प्रेम और सामंजस्य की ओर मार्गदर्शित करें."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement