scorecardresearch
 

मशहूर बांग्ला लेखक सुजान दासगुप्ता का शव घर से बरामद, अब पुलिस कर रही मामले की जांच

कोलकाता पुलिस ने मशहूर बंगाली लेखक सुजान दासगुप्ता का शव उनके फ्लैट के वॉशरूम से बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. बुधवार को सुबह 10 बजे उनकी नौकरानी सुनीता घोष उदिता अपार्टमेंट के अंदर 78 वर्षीय डॉ सुजान दासगुप्ता के आवास पर गई थीं और दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब उनके घर का गेट तोड़ा गया और शव बाहर निकाला.

Advertisement
X
मशहूर बांग्ला लेखक सुजान दासगुप्ता का शव वॉशरूम के गेट से बरामद
मशहूर बांग्ला लेखक सुजान दासगुप्ता का शव वॉशरूम के गेट से बरामद

मशहूर बंगाली लेखक सुजान दासगुप्ता का शव उनके कोलकाता स्थित फ्लैट के वॉशरूम से बरामद किया गया है. पुलिस को उनका शव उनके घर में ही मिला. अब पुलिस ने इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है.

कोलकाता पुलिस ने कहा कि बुधवार को लगभग 10 बजे उनकी नौकरानी सुनीता घोष उदिता अपार्टमेंट के अंदर 78 वर्षीय डॉ सुजान दासगुप्ता के आवास पर गई थीं और दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद, उसने अपार्टमेंट के गार्ड को फोन किया लेकिन वे भी दरवाजा नहीं खोल पाए. इसी बीच साहित्यकार सुजान दासगुप्ता के साले भी वहां आ गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.

वॉशरूम के सामने पड़े मिले सुजान दासगुप्ता

Image

पुलिस सूत्रों का दावा है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और उक्त दरवाजे को परिजनों और सुरक्षाकर्मियों ने तोड़ा था. पता चला कि डॉ. सुजान दासगुप्ता अपने कमरे के फर्श पर वॉशरूम के सामने पड़े हुए थे. पुलिस ने उन्हें बाघाजतिन स्टेट जनरल हॉस्पिटल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका पोस्टमॉर्टम आज किया जाना है.

Advertisement

इन उपन्यासों के लिए मशहूर थे सुजान दासगुप्ता

बता दें कि बंगाली लेखक अकेले रह रहे थे क्योंकि उनकी पत्नी शांति निकेतन घूमने गई हुई हैं और बेटी यूएसए में है. उनके सबसे उल्लेखनीय उपन्यास एकेन बाबू, निव्राइट आदि हैं. उनके द्वारा लिखी गई 'एकेन बाबू' सबसे लोकप्रिय जासूसी कहानी है, जिस पर हाल ही में एक बंगाली फिल्म भी बनी थी.

(इनपुट- राजेश साहा)

Advertisement
Advertisement