राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में दो दिन ही बचे हैं. इसके लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से तैयार है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला का राज्याभिषेक करेंगे. इस बीच उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने दो टूक कह दिया है कि हम बाबर को मुस्लिमों का पूर्वज नहीं समझते.
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि हमने बाबार को कभी अपना पूर्वज नहीं माना. अब मुसलमानों को बाबरी मस्जिद का दर्द भुलाकर हमारे हिंदुओं भाइयों के इस त्योहार में शामिल होना चाहिए.
मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित राम संध्या में सीएम धामी के साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और अन्य मंत्रियों ने सुंदरकांड का पाठ किया. सुंदरकांड में शादाब शम्स भी शामिल हुए.